Vistaar NEWS

MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, किसानों को बोनस समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है. ये बैठक सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. इसमें मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रध्यापक की आयु सीमा को लेकर भी प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव में आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 50 साल करने का प्रस्ताव रखा जाएगा.

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

1. बैठक में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों को 165 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के लिए 604 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल सकती है.

2. 254 सहकारी समितियों के गठन की मंजूरी भी मिलने की उम्मीद है.

3. नर्सिंग काउंसिल एक्ट को हरी झंडी मिल सकती है.

4. लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस मिलने में लापरवाही के मामले में एक्शन, कंपनी पर 4.56 लाख का जुर्माना, जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस

पिछली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए थे अहम निर्णय

इससे पहले 22 अक्टूबर को एमपी कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए थे. इनमें दिसंबर तक 1 लाख नौकरी 11 से अधिक विभागों में सृजित की जाएगी. प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. उज्जैन में साल 2028 में होने वाले कुंभ को लेकर भी निर्णय लिए गए थे और स्थायी टेंट लगाने को लेकर मंजूरी दी गई थी.

12 हजार 600 मिनी आंगनबाड़ियों में सहायिका का पद , 476 पर्यवेक्षक भी सैंक्शन किए गए हैं. 213 करोड़ रुपये सालाना खर्च आएगा. केंद्र से 34 करोड़ रुपये का भी अनुदान राज्य सरकार को मिलेगा. कैबिनेट बैठक में ‘स्कीम फॉर पॉस्को’ के लिए सरकार ने एक और लिया बड़ा फैसला लिया है.पीड़िता को हर जिले में 10 लाख रुपये सहायता के लिए दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद सातवां वेतनमान उन्हें दिया जाएगा. साल 2016 से जो भी रिटायर हुए हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा.

Exit mobile version