Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में कांग्रेस ने भरी ‘हुंकार’; जीतू पटवारी-कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

MP_news

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. खाद की किल्लत, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला सम्मान समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने हुंकार भरी है. MP विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे. MP PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हमेंत कटारे समेत कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने, भ्रष्टाचार, SC-ST, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेसियों ने जवाहर चौक से विधानसभा की ओर मार्च किया. सुबह-सुबह MP PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व CM कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हमेंत कटारे, पूर्व नेता अजय सिंह राहुल, राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अलका लांबा, विधायक महेश परमार, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री अरुण यादव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.

ट्रैक्टर पर रवाना हुए नेता, निकाला पैदल मार्च

कांग्रेस नेता ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना हुए. सुबह 10 बजे जब कांग्रेसी ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले तो 100 मीटर की दूरी पर शिवाजी चौराहे पर सबको रोक लिया गया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कई कांग्रेस नेता पैदल ही आगे बढ़ने लगे, जबकि कई नेता अपने-अपने वाहनों से रवाना हुए. इस दौरान विधायकों और नेताओं ने हाथों में खाद की खाली बोरियां ली. साथ ही ‘जय जवान जय किसान’ और ‘किसानों के सम्मान में, महिलाओं के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में’ के जमकर नारे भी लगाए.

कमलनाथ का हाथ पकड़कर लाए उमंग सिंघार

प्रदर्शन के दौरान तमाम कांग्रेस नेताओं ने भाषण दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूर्व CM कमलनाथ का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले गए. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- ‘प्रदेश का किसान इस सरकार से परेशान है. दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है. हर क्षेत्र में घोटाला है.’

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में फिर उठा मदरसों में राष्ट्रगान का मुद्दा! MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा-‘गाना ही पड़ेगा’

‘युवाओं की नई कांग्रेस है’

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- ‘कांग्रेस में बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है. यह युवाओ की नई कांग्रेस है. जिन लोगों को ज्ञान देने जाते थे, वह अब ज्ञान देने को तैयार हैं. अपना दिन भी एक दिन आएगा. जब हम घर-घर जाएंगे तभी हम भाजपा से मुकाबला कर सकते हैं.’

‘सरकार जवाब देने को तैयार नहीं’

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘यह सरकार तानाशाही सरकार है. इस सरकार को किसानों-युवाओं से किए गए वादे पर जवाब देना होगा. जब से सरकार बनी है तब से किसान, महिला, युवा परेशान हैं. खाद की पूरे प्रदेश में किल्लत है और यह सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है.’

‘सरकार का तानाशाही रवैया’

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा- ‘इस सरकार का तानाशाही रवैया चरम पर पहुंच गया है. यहां न तो सरकार किसानों को सुनती है और न ही महिलाओं की सुनती है. आखिरकार आम इंसान करे तो करे क्या.’

घेराव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा- ‘आज कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता विधानसभा घेरने के लिए निकलेंगे. सरकार से सवाल है की लाड़ली बहनों के तीन हजार कब मिलेंगे, किसानों को खाद क्यों नहीं मिलती , खाद की कालाबाजारी हो रही है. युवाओं को रोजगार कब मिलेंगे, महिलाओं का उत्पीड़न कब बंद होगा. इन्हीं सवालों के जवाब चाहिए.’

ये भी पढ़ें- MP News: विधानसभा सत्र के पहले दिन गूंजा खाद का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉक आउट, कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

उज्जैन से भोपाल रवाना हुए कार्यकर्ता

इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हुए. विधानसभा घेराव करने के लिए हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि 1 साल में बीजेपी ने एक भी ऐसा स्थाई काम नहीं किया है, जिससे प्रदेश में खुशी बनी रहे. सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं की और कोई भी काम नहीं किया. इसलिए कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा घेराव कर रही है.

Exit mobile version