Vistaar NEWS

MP News: अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में एमपी ने 25 साल बाद जीता सोना, विजेताओं को डीजीपी ने दी बधाई

MP wins gold after 25 years in All India Police Judo Cluster Competition

अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में एमपी ने 25 साल बाद सोना जीता

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस टीम ने असम पुलिस की ओर से गुवाहाटी में 24 से 30 जून तक आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और 5 कांस्य पद सहित कुल 7 पदक अपने नाम किए. डीजीपी सुधीर सक्सेना से पुलिस मुख्यालय में 3 जुलाई को पदक विजेताओं ने भेंट की. डीजीपी ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

कुल 26 टीमें हुईं सम्मिलित

जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट्स के अंतर्गत जूडो, ताइक्वांडो, कराते, वुशू व पेंचक सिलाट को सम्मिलित किया गया था. गुवाहाटी में आयोजित इस 7 दिवसीय प्रतियोगिता में देश के राज्य पुलिस बलों एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कुल 26 टीमें सम्मिलित हुईं थी.

ये भी पढ़ें: साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति साढे़ 10 हजार रुपए बढ़ी आमदनी, MP सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

इन्होंने किया मध्य प्रदेश पुलिस का नाम रोशन

इस प्रतियोगिता में भोपाल के जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक दीक्षा शर्मा ने 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक, महिला आरक्षक तृप्ति पांडेय ने 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक, महिला आरक्षक दीप्ति पटेल ने 1 कांस्य और महिला आरक्षक रीना गुर्जर ने 1 कांस्य तथा 36वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट के प्रधान आरक्षक मनोज पहाड़े ने 1 कांस्य पदक अर्जित किया.

सभी खिलाड़ी सातवीं वाहिनी भोपाल से संबद्ध

पुलिस मुख्यालय से अनुमति प्राप्त कर 21 सदस्यीय म.प्र. पुलिस जूडो क्लस्टर टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गुवाहाटी भेजा गया था. सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स शाखा 7वीं वाहिनी भोपाल से संबद्ध है. अखिल भारतीय जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में वर्ष 1998 के पश्चात इस वर्ष म.प्र. पुलिस को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं.

Exit mobile version