Vistaar NEWS

MP News: नर्सिंग-पैरामेडिकल स्टाफ समेत 1170 पदों के लिए MPESB ग्रुप-5 भर्ती आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

mp_news

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश में नौकरी से जुड़ा बड़ा अपडेट है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित ग्रुप-5 के कुल 1170 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए 30 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 है. ऐसे में इच्छुक 13 जनवरी के पहले इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.

1170 पदों के लिए भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से 1170 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इनमें-

ये भी पढ़ें- Ujjain News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, मंदिर में ध्यान भी लगाया, बोले- मेरा जीवन धन्य हो गया

कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए इच्छुक को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

क्या है लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर 13 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

Exit mobile version