Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में MPPSC के अभ्यर्थियों ने आयोग के ऑफिस तक मार्च निकाला, परीक्षाओं में सुधार की मांग की

mppsc students demonstrated in indore

इंदौर: MPPSC के छात्रों ने प्रदर्शन किया

MP News: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च निकाला. ये मार्च बिरसा मुंडा चौराहा (भंवरकुआं) के पास दीनदयाल पार्क से MPPSC के ऑफिस तक निकाला गया. इसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षाओं में अनियमित्ता और रिजल्ट समेत कई मुद्दों को लेकर मार्च निकाला गया. इस मार्च NEYU नाम के छात्र संगठन ने किया.

NEYU ने किया मार्च का नेतृत्व

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन यानी NEYU ने इस मार्च का नेतृत्व किया. इस मार्च को ‘MPPSC न्याय यात्रा’ का नाम दिया गया. करीब 4 किमी लंबे मार्च में व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए पुलिसबल को तैनात किया गया था. भंवरकुआं से चलकर ये मार्च MPPSC के ऑफिस पहुंचा, जहां अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही परीक्षाओं के लिए सरकार और आयोग को सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: PM ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाने में 5000 करोड़ खर्च नहीं कर पाई सरकार, CAG रिपोर्ट में खुलासा

अभ्यर्थियों की क्या मांग हैं?

MPPSC मुख्य परीक्षा 2019 की कॉपियां दिखाई जाएं और मार्कशीट जारी की जाए. MPPSC 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए. 87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 फीसदी पर जारी किए जाएं. आयोग 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा के लिए 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो.

Exit mobile version