Vistaar NEWS

MP News: मुकेश मल्होत्रा का रामनिवास रावत को लेकर बड़ा दावा, बोले- चुनाव लड़ने पर जान से मारने की दी थी धमकी

Mukesh Malhotra accused Ram Niwas Rawat of threatening to kill him if he contested the elections

मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत पर लगाए आरोप बोले चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी

MP News: मध्य प्रदेश के विजयपुर से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा का बड़ा दावा किया है. मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मल्होत्रा ने दावा किया है कि चुनाव ना लड़ने के लिए रामनिवास रावत ने रिश्तेदार के जरिए उन्हें धमकाया. उन्होंने पांच करोड़ की रिश्वत ऑफर करने का भी आरोप लगाया.

मल्होत्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान मुझे मारने की भी कोशिश की गई. मुकेश मल्होत्रा आरोपों पर अभी बीजेपी और रामनिवास रावत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है नहीं तो समझ सकते हो- रामनिवास रावत

मुकेश मल्होत्रा ने कहा, ‘जब उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम चल रहा था, तब मुझे धमकाया गया था. रामनिवास रावत के रिश्तेदार, जो थाना प्रभारी (TI) हैं, एसडीओपी(SDOP) के साथ मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो कि हम क्या कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें: 42 करोड़ रुपये की लागत से बना इंदौर का नया ATC टॉवर, अगले साल जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन

मुझे जान से मारने की धमकी दी गई – मुकेश मल्होत्रा

मल्होत्रा ने रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए कि मुझे 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. रावत ने कहा कि 2 करोड़ अभी ले लो और तीन करोड़ बाद में ले लेना. जब मैंने चुनाव लड़ा, तो मुझे जान से मारने की कोशिश की गई.

‘हमारे एजेंट को अगवा किया नहीं तो 50 हजार वोट से जीतते’

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की. लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा. पुलिस और अधिकारी सभी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे. बूथ पर बैठे हमारे एजेंटों को अगवा कर लिया गया. अगर ऐसा न होता, तो हम 50 हजार वोट से चुनाव जीतते.’

Exit mobile version