Vistaar NEWS

अरे ये क्या हुआ…मुस्लिम शिक्षकों को बना दिया पुरोहित, शादी कराने पर मचा बवाल

sheopur_shadi

मुस्लिम शिक्षक बने पुरोहित

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां 30 अप्रैल को आयोजित विवाह सम्मेलन में प्रशासन ने 10 मुस्लिम शिक्षकों को पुरोहित बना दिया. मुस्लिम शिक्षक जब अग्नि हवन कुंड पर जोड़ों का विवाह कराने लगे तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद कई जोड़े नाराज होकर बिना शादी किए सम्मेलन से वापस लौट गए. वहीं, हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है, जिसको लेकर बवाल मच गया है.

मुस्लिम शिक्षकों को बनाया पुरोहित

पूरा मामला 30 अप्रैल 2025 का है. श्योपुर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में 231 और वीरपुर में 42 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की, जिसकी पोल खुलने के बाग अब बवाल हो रहा है. यहां विवाह कार्यक्रम में पुरोहित की भूमिका के लिए 10 मुस्लिम शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई. इन शिक्षकों ने हवन वेदी पर बैठकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह भी करा दिए.

हिंदू रीति-रिवाज से कराई शादी

मुस्मिल शिक्षकों ने बाईपास रोड स्थित हेवी मशनरी टीन शेड में आयोजित समारोह में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया. मुस्लिम शिक्षकों ने अपने साथी कर्मचारियों का अनुसरण करते हुए फेरे और गठबंधन के साथ-साथ हवन सामग्री अर्पण, गंगाजल समर्पण और मांग में सिंदूर भरवाने जैसी सभी विधियां संपन्न कराईं.

ये भी पढ़ें- ये कैसी शर्त? 10 हजार जीतने के लिए युवक ने नीट गटक ली 5 बोतल शराब, हो गई मौत

मचा बवाल

शादी में पुरोहित बने मुस्लिम टीचर्स के नाम इस्माइल खान, बुंदू खान, शमशाद खान, मुमताज अली, सफदर हुसैन, नकवी गजला नोमानी, इमाम अली, मुनव्वर जहां, नुजहत परवीन, बुंदू खान हैं. वहीं, मामला का खुलासा होने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी आपत्ति जता रहे हैं.

अधिकारियों ने दी सफाई

अधिकारियों का कहना है कि यहा आयोजन नगर पालिका श्योपुर और जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कराया गया था. बता दें कि विवाह सम्मेलन में पहले भी इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है. इससे पहले एक बार शहर के हेवी मशीनरी टीनशेड में विवाह सम्मेलन आयोजित कराया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘भारत में मुसलमानों की 40 जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी…’ जातिगत जनगणना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

Exit mobile version