Vistaar NEWS

Indore से Ujjain पहुंचना होगा अब और आसान, नए फोर लेन हाईवे से केवल 30 मिनट में पहुंच सकेंगे

It will now take 30 minutes to reach Ujjain from Indore through the new four-lane highway

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: अब की मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा. साल 2028 में होने वाले कुंभ को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. उज्जैन शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रही हैं. इंदौर से उज्जैन पहुंच मार्ग और सुविधाजनक बनाया जा रहा है.

नए इंदौर-उज्जैन हाईवे का निर्माण

इंदौर एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर तक नए फोर लेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा. इसकी लंबाई 48.5 किमी होगी. इसे बनाने में 1,370 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसे कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए टेंडर होना बाकी है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ अपराध पर बोलीं प्रतिमा बागरी- इसका संबंध मानसिकता से, शिक्षा से इसे सुधारा जा सकता है

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड 4 लेन को कैबिनेट से 20 दिन पहले मंजूरी मिल चुकी है. चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट तक की दूरी करीब 70 किमी है. इसे दो हिस्सों में बनाया जाएगा. इसमें उज्जैन सिंहस्थ बायपास को टू लेन से फोर लेन किया जाएगा. 20 किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण की लागत 701 करोड़ होगी.

मौजूद हाईवे को सिक्स लेन किया जाएगा

उज्जैन और इंदौर के बीच मौजूदा फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन किया जाएगा. ट्रैफिक के दबाव को कम को करने के लिए ऐसा किया जाएगा. इसे बनाने में 1,692 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अगले साल जनवरी में काम शुरू होगा और दिसंबर 2026 में खत्म होगा.

Exit mobile version