Vistaar NEWS

MP News: राज्यसभा निर्वाचन के लिए 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में राज्यसभा निर्वाचन के लिए 21 अगस्त तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे. राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन को लेकर अधिसूचना 7 अगस्त को जारी कर दी गई है. प्रदेश में राज्यसभा निर्वाचन के लिए 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई हो चुकी है, जो 21 अगस्त तक चलेगी.

राजन ने बताया कि प्रदेश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश रहेगा, इसलिए इस दिन नाम निर्देशन पत्र नहीं भरें जाएंगे. राजन ने बताया कि 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.

Exit mobile version