MP News: धनतेरस पर लोग खरीदारी करने निकलते हैं. सोना-चांदी के गहने, बर्तन, इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट और वाहन खरीदते हैं. इस बार धनतेरस के मौके पर इंदौर के बाजार भी गुलजार हैं. बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदने निकले.
इस धनतेरस पर इंदौर के ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. जहां चार हजार से ज्यादा कारों की बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना है. जब धनतेरस पर दो हजार कारें बिकी थीं.
ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर पहुंचे; संघ के प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे, दिवाली भी यहीं मनाएंगे
ऑटो सेक्टर में 15-20 फीसदी की ग्रोथ
इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल पमनानी ने बताया कि इस साल ऑटो सेक्टर में 15-20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. शहर में पेट्रोल और डीजल कारों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की डिमांड में भी बड़ा बदलाव आया है. पिछले साल की तुलना में इस साल ईवी की बिक्री में 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
विशाल पमनानी के अनुसार, ‘ईवी की मांग में तेजी अप्रैल 2024 के बाद से देखने को मिली है जो दर्शाता है कि इंदौर के लोग अब पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.’
ऑटोमोबाइल मार्केट में भविष्य की उम्मीदे बढ़ीं
धनतेरस पर इतनी बड़ी संख्या में कारों की डिलीवरी से इंदौर के ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई ऊर्जा मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में ईवी की बढ़ती मांग बाजार के रुझान को और आगे ले जाएगी.