Vistaar NEWS

MP News: फिर से वन मंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले नागर सिंह चौहान?

On the question of becoming the Forest Minister again, Nagar Singh Chauhan said - If I get the ministry, I will handle it

नागर सिंह चौहान (फाइल फोटो)

MP News: राज्य सरकार में अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागर सिंह चौहान ने फिर से वन विभाग संभालने की इच्छा जाहिर की है. राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नागर सिंह चौहान ने फिर से वन मंत्री बनने के सवाल का जवाब दिया. कहा कि मिलेगा तो संभालेंगे.

मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है- नागर सिंह चौहान

बीजेपी संगठन स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए नागर सिंह चौहान पार्टी दफ्तर में मौजूद थे. वन विभाग का जिम्मा संभालने पर कहा कि ये माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है. यदि मंत्रालय मिलेगा तो संभालने के लिए भी तैयार हूं. इसमें कोई विकल्प नहीं है. यह माननीय मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है कि वे किसे मंत्रालय देंगे.

ये भी पढ़ें: ‘गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद, जो होना है जल्दी हो जाना चाहिए’, निवाड़ी में बोले बाबा बागेश्वर

रामनिवास रावत को वन मंत्री बनाया गया था

लोकसभा चुनाव 2024 के समय रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. श्योपुर जिले के विजयपुर से रामनिवास रावत विधायक थे. विधायक पद से इस्तीफा दिया. विधायक ना होते हुए भी रावत वन विभाग का जिम्मा देते हुए कैबिनेट मंत्री बनाए गए. इसके बाद 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में बीजेपी ने रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया. मुकेश मल्होत्रा ने रावत को लगभग 7 हजार वोटों से हराया. हार के बाद रावत ने वन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

रामनिवास को वन मंत्री बनाए जाने से नाराज थे नागर सिंह

जब रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर वन मंत्री बनाया गया था. नागर सिंह चौहान के पास दो विभाग वन और पर्यावरण विभाग एवं जनजातीय विकास विभाग था. रावत को वन मंत्री बनाने से नाराज हो गए थे. बाद में नागर को दिल्ली आलाकमान ने बुलाया और समझाइश दी. इसके बाद चौहान बात माने .

Exit mobile version