MP News: राजधानी के पशु चिकित्सालय के पास में बनी बुजुर्ग गायों के आश्रय को लेकर के विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है गायों के नाम पर और उनके संरक्षण के नाम पर सरकार सिर्फ राजनीति कर जा रही है. इनके अंदर किसी भी तरह का कोई सेवा भाव नहीं है कि गायों की सेवा कैसे की जाए.
गौ शाला में कई गायों की हो गई मौत
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने आगे कहा कहा की इस बुजुर्ग गाय आश्रम में कई गाय मरी पड़ी हुई हैं तो कई गाय मरने की कगार पर हैं. यहां इतनी गंदगी पसारी हुई है कि देखकर के आपके होश उड़ जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण के लिए वचनबद्ध है पर यहां की स्थिति देखकर के साफ हो रहा है कि गायों की गौशाला में गायों को देखने वाला कोई भी नहीं है. कांग्रेस से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है गायों के नाम पर और उनके संरक्षण के नाम पर सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. इनके अंदर किसी भी तरह का कोई सेवा भाव नहीं है कि गायों की सेवा कैसे की जाए.
गौ शालाओं को कब्रगाह बनाने में लगी हुई BJP सरकार
कुणाल चौधरी ने आगें कहा कमलनाथ की जब सरकार थी तब डेढ़ हजार गौशालाएं खोली गई थी और प्रत्येक गए पर प्रतिदिन 20 रुपए दिए जा रहे थे. मगर जब बीजेपी की सरकार आई तो 1 रुपए 60 पैसे प्रत्येक गए पर कर दिए, यानी 18 रुपए 40 पैसे उस बजट में से घटा दिए गए जिसमें कमलनाथ सरकार प्रति गाय पर 20 रुपए दे रही थी. चौधरी ने कहा अब बीजेपी सिर्फ उन गाय शालाओं को कब्रगाह बनाने में लगी हुई है.
हिंदुस्तान में सबसे बड़ा बीफ का एक्सपोर्टर अगर कोई बना है तो वह भाजपा की राज्य में भाजपा के खुद कार्यकर्ता हैं, इनके बड़े बड़े स्लॉटर हाउस हैं. चौधरी ने कहा भाजपा सरकार की ना तो गौ माता के प्रति कोई सेवा का भाव की मनसा है ना ही किसान के प्रति और ना ही गरीब और आम आदमी के प्रति यह सिर्फ भय भ्रष्टाचार पैदा करना चाहते हैं और उसी तरह यह लोग ध्यान देते हैं.