Mandla Incident: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंडला मामले में एमपी सरकार पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया किया है. जिसमे कई बातों का उल्लेख किया गया है. इसके अलावा 2015 में हुई अख़लाक़ की हत्या का जिक्र किया गया है.
X पर लिखा- ‘ना-इंसाफ़ी का सिलसिला थमता नहीं’
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, “2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था. ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया. जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया. ना-इंसाफ़ी का सिलसिला थमता नहीं. चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, क़त्ल मुसलमानों के ही होते हैं. जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?”
2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया।
जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 16, 2024
ये भी पढ़ें: रीवा में मेडिकल नशा की तस्करी रोकने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने अधिकारियों को दिए निर्देश
यह है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार देर रात पुलिस ने जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत भैंसवाही गांव में दबिश दी थी. यहां पर घरों की तलाशी के दौरान मृत गोवंश के अवशेष फ्रिज व अन्य जगहों से पुलिस ने जब्त किए. जिसके बाद गौवंश को मारने पर 11 आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज कर लगभग 150 जीवित गौवंश को मुक्त कराया गया. इन गोतस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 11 घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. जिसके बाद अब इस पूरे मामले में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.