Vistaar NEWS

MP News: धान व्यापारी ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी कर किसानों से ठगे हजारों, क्या बोले अधिकारी?

mp news

इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में किसानों से ठगी का एक नया मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के काटी गांव के रहने वाले धान व्यापारी राजू सिंघनधूपे पर आरोप है कि वह पिछले चार वर्षों से किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर धान खरीदी में गड़बड़ी कर रहा था.

20 क्विंटल की जगह दिखा रहा था 18 क्विंटल

हाल ही में एक किसान ने 20 क्विंटल धान बेचने के लिए व्यापारी के पास ले जाकर तौल करवाया. उसने पाया कि व्यापारी के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में वजन सिर्फ 18 क्विंटल दिखा रहा था. शक होने पर किसानों ने व्यापारी के कांटे की जांच की. जांच में पता चला कि कांटा प्रति 50 किलो के वजन में 5 किलो तक कम दिखा रहा है.

वजन में आ रहा था 5-6 किलो का अंतर

किसानों ने जब खुद कांटे पर खड़े होकर वजन मापा तो पाया कि “एमआर” लिखा बटन दबाने पर वजन में 5-6 किलो का अंतर आ रहा था. यह देखते ही किसानों ने व्यापारी के इलेक्ट्रॉनिक कांटे को जब्त कर ग्राम सरपंच के पास जमा कर दिया और किरनापुर थाना और तहसीलदार के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- Bhopal News: राजधानी में रफ्तार का कहर, बेकाबू बस ने पासपोर्ट ऑफिस जा रहे दोस्तों को रौंदा, 2 की मौत

घटतौली के आरोप पर क्या बोले अधिकारी

काफी समय बीतने के बाद भी संबंधित विभाग ने व्यापारी पर कोई कार्रवाई नहीं की है. इस बारे में एसडीओपी लांजी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मामले की शिकायत पर एसडीएम और नापतौल विभाग से विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में व्यापारी अलग-अलग तरीके से किसानों को लूटने के तरीके अपना रहे हैं. कभी उन्हें खाद और यूरिया के नाम पर ठगा जाता है तो कभी तौल पर.

ये भी पढ़ें-  Ujjain News: यूरिया-खाद के नाम से मालवा के किसानों को लूट रहे व्यापारी, शिकायत करने पर कलेक्टर का बिग एक्शन

Exit mobile version