MP News: मध्य प्रदेश में एक बड़े खतरे को लेकर चेतावनी दी गई है. दिल्ली की सलाहकार फर्म इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को जानकारी देते हुए आगाह किया है. फर्म की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 16 जिलों में जो कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही हैं. उनमें कई अफसर और कर्मचारी पाकिस्तानी भी हैं. यह जानकारी सामने आने के बाद विरोध शुरू हो गया है.
साइबर अटैक का खतरा
दिल्ली की सलाहकार फर्म इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि स्मार्ट मीटरों के माध्यम से साइबर हमले का खतरा हो सकता है. फोरम ने बताया कि मध्य क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका सऊदी अरब की एक कंपनी को दिया गया है, जिसमें पाकिस्तान के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. फोरम ने सतर्कता बरतते हुए कहा कि पावर सिस्टम को साइबर हमलों से बचाने की जरूरत है.
जांच के दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक भोपाल सिटी सर्कल में अब तक 1 लाख 62 हजार 320 स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए निविदा की शर्तों के अनुसार सख्ती से जांच के निर्देश दिए गए हैं.
16 जिलों में 3 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में अब तक 3 लाख 3 हजार 305 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. स्मार्ट मीटर लगाने का मकसद उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं, सटीक बिलिंग और ऊर्जा दक्षता में सुधार करना है. कंपनी की टीमें इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में जुटी हैं.
2011 में हुई थी स्थापना
इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम एक सलाहकार फर्म है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है. इसके कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन सदस्य हैं. यह फर्म स्मार्ट ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काम करती है. इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम भारत सरकार की सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल है, जिसकी स्थापना 2011 में हुई थी. इसका मुख्य लक्ष्य भारत में स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों को तेजी से लागू करने में मदद करना और हितधारकों व प्रौद्योगिकियों को एक मंच पर लाना है.
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बोला हमला
इस मामले में पर हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- ‘हमारी सरकार गंभीरता से सभी पहलू पर जांच करेगी. यदि पाकिस्तान का कोई कर्मचारी शामिल होगा तो भारत और मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा. हमारे सारे संबंध पाकिस्तान से खत्म हैं. वह चाहे खेल हो या संस्कृति, जब तक पाकिस्तान सुधरेगा नहीं तब तक किसी भी तरीके का संवाद नहीं किया जाएगा. भारत के नागरिकों के आदेश पर क्रिकेट भी बंद कर दिया है. भारत के नागरिकों की एकजुटता बधाई की पात्र है.’
