Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में पं. धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बोले-‘यह राजनीतिक नहीं आध्यात्मिक कार्यक्रम है’

dhirendra krishna shastri katha indore

कथा के कथास्थल जायजा लेने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे.

pandit Dhirendra Krishna shastri: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले इंदौर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होने जा रहा है. यह 7 दिवसीय भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी ग्राउंड पर आयोजित होगी.

कथास्थल का जायजा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

28 अप्रेल शुरु होने वाली कथा के कथास्थल जायजा लेने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मिल क्षेत्र में यह कथा दूसरी बार आयोजित होने जा रही है. मुलाकात के लिए 5 दिन से अधिकारी वर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग फोन लगा रहे है.

एक लाख लोगो के बैठने और भोजन की व्यवस्था

मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने और भोजन की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने यह भी कहा ”यह राजनीतिक नही अध्यात्मिक कार्यक्रम है, सिर्फ इंदौर के नही बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु आयेंगे, यह आयोजन कोई राजनीतिक लाभ लेने के लिए नही है.

धार्मिक भीड़ स्वः अनुशासित होती है

भीड़ बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धार्मिक भीड़ स्वः अनुशासित होती है. सीएम के आने के सवाल पर विजयवर्गीय बोले सीएम के आने का कहना अभी जल्दबाजी होगी, वो आते है तो स्वागत है, निमंत्रण दिया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर PM मोदी का मध्य प्रदेश का सातवां दौरा, 6 मई को धार-बड़वानी में करेंगे जनसभा

जिसमे संस्कार नहीं है उनसे क्या उम्मीद करे

पार्टी के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जीत के सवाल पर विजयवर्गीय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पहले से ज्यादा सीटें आएंगी, इस बार 35 सीट आने की उम्मीद है. चुनाव में हो रही अमर्यादित भाषा के प्रयोग उनका कहना था कि जिसमे संस्कार नहीं है उनसे क्या उम्मीद करे, जनता समझदार है. गठबंधन के बारे में कहा कि वायनाड सीट पर इंडी गठबंधन की एक पार्टी उनका साथ छोड़ चुकी है, इस वजह से पारंपरिक अमेठी की सीट से चुनाव लडने की योजना बना रही है.

Exit mobile version