सौरभ साहू-
MP News: एमपी के पन्ना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां शिक्षा का मंदिर आज अखाड़ा बन गया. जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर पन्ना से सतना रोड नेशनल हाइवे 39 पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्रनगर में स्कूल के दो शिक्षकों के बीच स्कूल समय पर जमकर लात घूसे चले. अचानाक हुई इस मारपीट से छात्र-छात्राओं में अचानक भय का माहोल बन गया. विवाद और मारपीट स्कूल में अटेंडेंस रजिस्टर को लेकर प्राचार्य और शिक्षक के बीच हुआ है. अब दोनों पक्षों ने देवेंद्रनगर थाने पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
यह है पूरा मामला
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवेंद्रनगर मेंअटेंडेंस रजिस्टर को लेकर प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार रैकवार और शिक्षक सीता शरण पटेल के बीच गंभीर झगड़ा हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि प्राचार्य और शिक्षक सीता शरण पटेल दोनों लिपटकर एकदूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच शिक्षक ने वहीं टेबल पर रखा टिफिन प्रचार्य के सिर में मार दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गए.
वहीं मौके पर उपस्थित स्टाफ ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इस झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिससे कमरे में रखा साइंस का सामान, टैबलेट और कंप्यूटर इत्यादि गिर गए और कमरे में रखा समान बिखर गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों को चोटें आईं है. जिसमें प्रभारी प्राचार्य को कुछ ज्यादा ही चोटे आई है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ जबलपुर के सिख समाज में आक्रोश, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
प्राचार्य ने शिक्षक पर परेशान करने का लगाया आरोप
प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार रैकवार के अनुसार, शिक्षक को लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया था, जिसके चलते वह नाराज थे और हमला किया. वहीं, शिक्षक पटेल का आरोप है कि प्राचार्य हमेशा उन्हें व्यक्तिगत रूप से परेशान करते आए हैं. इस झगड़े को अलग करने में स्कूल के एक कर्मचारी ने समझदारी दिखाई. और उन्हें अलग किया. बहरहाल मामला पुलिस थाना पहुंच चुका है और जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की निंदनीय घटना को लेकर नगर वा बच्चों को बच्चों के अभिभावकों ने गहरी चिंता जताई है.
इस घटना से स्कूल में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। बच्चों और स्कूल स्टाफ में भी दहशत का माहौल व्याप्त है। इस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने देवेंद्रनगर थाने में आवेदन दिया है.