Vistaar NEWS

MP News: पन्ना में प्लांटेशन में रास्ता बनाने व भैंस चराने से मना किया तो लोगों ने 6 वनकर्मियों को पीटा, 2 की हालत गंभीर

Some people attacked forest workers in Panna.

पन्ना में कुछ लोगों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया.

सौरभ साहू- 

MP News: प्लांटेशन में जाने के लिए रास्ता बनाने व भैंसों को चराने को मना करने पर करीब 60 लोगो ने 6 वन कर्मियों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस पूरी घटना में 6 वनकर्मी घायल हो गये. जिनमे दो वनकर्मीयो को गंभीर चोटे आई है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं जानकारी लगने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी घायल वनकर्मियों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है.

यह है पूरा मामला

प्राप्त जनकारी के अनुसार मामला उत्तर वन परिक्षेत्र के पन्ना बीट के कक्ष क्रमांक- पी427 का है जहाँ वन विभाग का प्लांटेशन है जहां तार बारी लगी हुई है उक्त स्थान पर कुछ लोग भैंसों को चराने ले जाने के लिए रास्ता बना लेते है जिन्हें कई बार वनकर्मियों ने रोक मगर आज शाम जब कुछ जानवर वहां चरने गए तो वनकर्मियों से उनका विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM मोहन यादव, परिवार सहित की पूजा अर्चना, शाम को निकलेगी शाही सवारी

जिसके कुछ देर बाद महिलाओं सहित 50 से 60 लोग हाँथो में लाठी-डंडे लेकर आये और वनकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वनकर्मी घायल हो गए. फिलहाल वन विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा पन्ना कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है.

Exit mobile version