Vistaar NEWS

MP News: विजयपुर में दिवाली मनाएंगे जीतू पटवारी, कहा- आदिवासी भाई-बहनों के साथ मनाएंगे त्योहार

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस बार दिवाली श्योपुर जिले के विजयपुर में मनाएंगे. पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी. इसके साथ ही पटवारी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

जन-जन के साथ मनाएंगे दिवाली- जीतू पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि इस दिवाली, मध्य प्रदेश कांग्रेस विजयपुर की भूमि पर जन-जन के साथ दीपावली का उत्सव मनाएगी. कांग्रेस परिवार के सभी नेता हर बूथ पर, हर गली और मोहल्ले में विजयपुर के लोगों के बीच दीप जलाएंगे.

ये भी पढ़ें: इंदौर में बिक रही 20 हजार रुपये प्रति किलो वाली मिठाई, 24 कैरेट सोने से बनी है; ग्राहक कर रहे घंटों इंतजार

पटवारी ने आगे लिखा मैं स्वयं विजयपुर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाकर उनके साथ इस दीपावली के प्रकाश को साझा करूंगा. उनके साथ जुड़कर उनके सुख-दुख का हिस्सा बनूंगा. इस बार की दिवाली, सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की लौ को जलाने का संकल्प है. यह दीपावली उस जज्बे को समर्पित है, जो अन्याय के अंधकार को हटाकर न्याय की रोशनी फैलाएगी.

अगले महीने विजयपुर में उपचुनाव होना है

अगले महीने यानी नवंबर में विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हैं. 13 नवंबर को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी. कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को बनाया है. वहीं बीजेपी ने रामनिवास रावत पर भरोसा जताया है. दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है. दोनों दलों के नेता जमीन पर उतरकर प्रचार में जुट गए हैं. इसके लिए नेता लोगों से बातचीत कर रहे हैं. प्रचार में जुटे इन नेताओं को अपने-अपने दल के जीतने की उम्मीद है.

Exit mobile version