Vistaar NEWS

MP News: युवतियों के झांसे में बुरी तरह फंसा शख्स! ब्लैकमेल कर ऐठें लाखों, पुलिस ने लिया एक्शन

mp news

कॉन्सेप्ट इमेज

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैकमेलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो युवतियों ने एक शख्स को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपए की ठगी की. इस बात की जानकारी मिलने पर और काफी ज्यादा परेशान होने के बाद पीड़ित शख्स की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जानें पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने महिला थाना में बताया कि वह भोपाल के शीतल धाम, मिसरोद इलाके में रहती है. दो युवतियों ने उसके पति के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए हैं. इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए अब तक दोनों करीब 13 से 15 लाख रुपए ऐंठ चुकी है. दोनों युवतियां और भी पैसे की डिमांड कर रही हैं. दंपति की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, लेकिन युवतियां बार-बार फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर और पैसों के लिए परेशान कर रही हैं.

पति था काफी परेशान

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति काफी दिनों से परेशान था. बार-बार पूछने के बाद भी वह अपनी परेशानी नहीं बता रहा था. हालात ज्यादा बिगड़ने के बाद शख्स ने अपनी पत्नी को पूरी आपबीती बताई. शख्स ने बताया कि युवतियों ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया था. इसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर मनचाहा काम करवाती थीं. साथ ही अब तक करीब 15 लाख रुपए भी ऐंठ चुकी थी. पूरा मामला जानने के बाद पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े- उगते सूर्य को अर्घ्य देने MP के घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु, भजन के साथ किया पारण, छठ महापर्व का समापन

पुलिस ने लिया एक्शन

महिला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और एक्शन लेते हुए दोनों युवतियों को भोपाल के सुरेंद्र नगर स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से मोबाइल और 2,40,000 रुपए जप्त किया.

ये भी पढ़ें- Vistaar Ground Report: MP में किसानों की मजबूरी पर हावी काला बाजारी, धड़ल्ले से बिक रही नकली खाद और DAP

इस मामले में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना दुबे, उपनिरीक्षक महेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक राम कुशल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक खुशबू चंदेल, आरक्षक रीना अहिरवार, आरक्षक रितु ठाकुर और प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version