MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आकस्मिक रूप से पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कई अहम निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने लोकसभा निर्वाचन के सभी चरणों की प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस बल को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए हमेशा अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने सख्ती और सजगता के साथ बड़े कार्यक्रमों एवं आयोजनों को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्कूल-कॉलेज परिसर में सद्भाव का वातावरण बना रहे, इसके लिए हरसंभव आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे गए दायित्व और भूमिका की समीक्षा की जाए. आने वाले माह में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
लगातार निरीक्षण करें अधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि विश्राम के साथ ही लगातार निरीक्षण भी करें और कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आदर्श स्थिति बनाये रखने के लिए चिंता करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल से बात करते रहें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाल ही में अशोकनगर में कुछ आपराधिक तत्वों की ओर से शस्त्र लहराने की घटना के संदर्भ में कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए. अवैधानिक कार्य में साथ देने वाले परिवार के व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाए. स्क्रीनिंग कर ऐसे व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की जानकारी भी जल्द सामने आना चाहिए. दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाए. पुलिस का एक्शन तुरंत होना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में हुए अपराधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अधीनस्थ अमले को निरंतर सचेत और मोटिवेट करते रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: MP News: ओरल कैंसर में देश में भोपाल दूसरे नंबर पर, धड़ल्ले से हो रही गुटखा-पान मसाला की बिक्री
अपराध नियंत्रण की जानकारी प्रसारित करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का है. आमजन को अपराध नियंत्रण की जानकारी भी निरंतर मिलना चाहिए. अपराधिक घटनाओं के वीडियो वायरल होते हैं. साथ ही पुलिस बल की ओर से अपराध नियंत्रण के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई को भी तत्परता से सोशल मीडिया पर प्रचारित और प्रसारित करना चाहिए. अक्सर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई प्रचारित न होने से अपराधिक तत्वों के हौसले बढ़ते हैं. इस दिशा में X, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से की गई कार्रवाई की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंचाई जाए. पुलिस मुख्यालय, जोन स्तर और जिला स्तर पर प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति जारी करने की परम्परा सशक्त हो. पुलिस के एक्शन की जानकारी जन-जन तक पहुंचना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मध्य प्रदेश में चारों चरण में निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हुई. उन्होंने इसके लिए पुलिस बल और अन्य शासकीय सेवकों की सराहना करते हुए बधाई दी. बैठक में बताया गया कि 6 माह में कई तरह के अपराधों में 10 से 15% की कमी आई है.