MP News: रीवा जिले को नशा-मुक्त जिला बनाने के लिए एसपी विवेक सिंह ने अभियान शुरू कर दी है. इसको लेकर जिले के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया है. जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी, को शामिल किया गया है. इस टीम का मुख्य काम अभियान चलाकर कोरेक्स गांजा शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना है. इसके अलावे सभी थाना प्रभारियों को भी अलग-अलग कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
पुलिस और अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रीवा पुलिस दो महीने से लगातार एनडीपीएस एक्ट के दागियों की सूची तैयार कर रही है. जानकारी देते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने को लेकर टीम का गठन कर लिया गया है. एनडीपीएस एक्ट से संबंधित सभी प्रकार के मामले में काफी कड़ाई से अभियान चलाने और नशा के कारोबार को बंद कराने का आदेश दिया गया है.
पड़ाेसी जिलों की ली जायेगी पुलिस से मदद
एसपी ने बताया कि हर थाना प्रभारी को एनडीपीएस एक्ट से संबंधित केस की समीक्षा कर उस पर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावे शराब की बिक्री और कारोबार करने वालों के बारे में पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही एसपी ने यह भी बताया की बताया कि छापेमारी के दौरान कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पड़ाेसी जिले व राज्य की पुलिस से मदद ली जायेगी. आपसी समन्वय को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती जिले और राज्यों की पुलिस के साथ चर्चा कर ली है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश जिला रीवा जिला से सटा है. इस वजह से यहां काफी आसानी से नशा का कारोबार होता है. कहां से पहुंच रहा नशे का सामान, पता लगाने का निर्देश रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना तंत्र को मजबूत कर नशे का सामान कहां से आ रहा है और इसका कारोबार शहर में कैसे हो रहा है, पूरी जानकारी लेने का टास्क दिया गया है. इसको लेकर रीवा जिले के सभी थानों के थानेदार को दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर ठगी, विधायकों से करता था वसूली, पुलिस ने आरोपी को कानपुर से पकड़ा
रीवा अड्डेबाजी वाली जगह पर होगी छापेमारी
अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अड्डेबाजी वाली जगह को चिन्हित कर उसकी एक सूची बनाने को कहा गया है. किस समय वहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है, भीड़ के दौरान किस-किस प्रकार के लोग जुटते हैं, उन सभी बिंदुओं पर काम करने का आदेश दिया गया है. पूरी जानकारी मिलने के बाद उन जगहों को नाम देकर वहां छापेमारी की जायेगी. उस दौरान पकड़े गये लोगों को जेल भेजा जायेगा. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गये लोग लंबे समय तक जेल में बंद रहें, इसको लेकर भी कई योजना को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह योजना बनाई गई गयी है.