Vistaar NEWS

इंदौर में पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला शव, परदेशीपुरा में थी पोस्टिंग

MP News

पुलिसकर्मी विनोद यादव

MP News: इंदौर के एमआईजी इलाके में रहने वाले एक हेड कॉन्स्टेबल ने बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद एमआईजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मामले में जांच की जा रही है.

फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव

बुधवार की शाम इंदौर के एमआईजी इलाके में रहने वाले एक हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनोद यादव का शव सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के मारे जाने को CM मोहन यादव ने बताया ऐतिहासिक, बोले- ये ‘नक्सल-मुक्त भारत’ के संकल्प में उपलब्धि

परदेशीपुरा में थी पोस्टिंग

बता दें कि विनोद यादव पहले खजराना में पदस्थ थे. कुछ समय पहले उनका परदेशीपुरा में ट्रांसफर हुआ था, तब से वे वहीं रह रहे थे. बताया जाता है कि कुछ समय पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. विनोद यादव का परिवार 10 दिनों से हरियाणा गया हुआ था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना सूचना के बाद पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं. जिसके बाद जांच की जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

Exit mobile version