MP News: इंदौर में हाइवे पर दोपहिया वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह अपना स्कूटर साइड में लगाकर हैंडल पर सिर टिका कर बैठ गया. पिता की तबियत बिगड़ती देख उनके साथ जा रही मासूम बेटी वाहन रोकने का प्रयास कर लोगो से मदद मांगती रही, लेकिन मदद के लिए कोई वाहन चालक नहीं रुका, तभी देवदूत बनकर एक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गया और सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली.
ये पुलिसकर्मी इंदौर के ग्रामीण इलाके किशनगंज थाने के हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह रघुवंशी है. मूलतः पीथमपुर के रहने वाले जगदीश हाइवे से होते हुए महू जा रहे थे, स्कूटर चलते हुए उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह सड़क किनारे स्कूटर लगाकर हैंडल पर सिर टिका कर रुक गए. उनके साथ मौजूद रही उनकी बेटी लोगो से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई नहीं रुका, उसी समय कांवड़ यात्रियों की व्यवस्था ड्यूटी से लौट रहे किशनगंज थाने के हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह रघुवंशी वहां से गुजरे और बच्ची के मदद मांगने पर रुक गए. रघुवंशी ने जगदीश को स्कूटर से उतारकर जमीन पर लेटाया और सीपीआर देना शुरू कर दिया.
लगभग 1 मिनट सीपीआर देने के बाद जगदीश की सांसे लौट आई और उठते ही वह बोले सर आप यहां कैसे पहुंच गए, आपने मेरी जान बचा ली. विस्तार न्यूज से खास चर्चा करते हुए रघुवंशी ने बताया कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा थाने पर सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई थी, उसी के माध्यम से उन्होंने सीपीआर देना सिखा था और वहीं ट्रेनिंग उन्हें जगदीश की जान बचाने में काम आ गई. मौके पर मौजूद लोगो ने रघुवंशी का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जगदीश की जान बचाने के बाद खुद राघवेंद्र सिंह रघुवंशी भी भावुक हो गए थे. अब उन्हें अपने इस जनसेवा के काम के लिए लगातार बधाईयां मिल रही है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में आज दी जा सकती है नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, तबादलों के लिए 15 दिन के के लिए हटेगा बैन
पुलिस का मान बढ़ाया
राघवेंद्र सिंह रघुवंशी के इस नेक काम से सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खासे खुश है. उनके इस काम से प्रभावित होकर एसपी ग्रामीण इंदौर हितिका वासल उनका सम्मान करेगी. किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि रघुवंशी के इस काम से उनके थाने और पुलिस विभाग का मान सम्मान बढ़ा है. पुलिस की जनसेवा का यह सार्थक उदाहरण बन गया है.
विस्तार न्यूज करता है सैल्यूट
अपराध होने पर अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस लोगो को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाती है. कई बार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठते है. पुलिस की लापरवाही की खबरे भी मीडिया में जमकर चलती है. लेकिन विस्तार न्यूज इस तरह का काम करने वाले पुलिसकर्मियों के काम को भी विस्तार से दिखाता है. विस्तार न्यूज ऐसे पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करता है.