MP News: भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर तीखी टिपण्णी की है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘जीतू पटवारी ने सबकी दीपावली खराब कर दी. जीतू पटवारी ने उपाध्यक्ष को सचिव बना दिया. सीनियर को सह सचिव बना दिया. सीनियरिटी पर जूनियररिटी हावी है.’
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा, सूची में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव का दबदबा दिख रहा है. जो इस्तीफा दे रहे हैं वो राम भजन करेंगे. इससे उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा. एक बात यह है कि जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दीपावली खराब कर दी.
रामेश्वर शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना बोले- ‘बीजेपी, कांग्रेस पर एक उंगली उठाती है तो तीन उंगली बीजेपी की तरफ ही होती है. कांग्रेस में कोई अगर संतुष्ट नहीं है तो उसे संतुष्ट कर लिया जाएगा. बीजेपी अपने परिवारवाद से तो बच जाए.’
ये भी पढ़ें: भोपाल में मनाया गया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, सीएम मोहन यादव बोले- धर्म-अध्यात्म पर इठलाता है एमपी
सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अमित शाह से लेकर जय शाह और खासतौर पर राजनाथ सिंह और उनके बेटे का जिक्र होगा तो फिर बीजेपी का परिवारवाद दिखाई देगा.
कांग्रेस ने 10 महीने बाद बनाई प्रदेश कार्यकारिणी
जीतू पटवारी के पीसीसी चीफ बनने के बाद कांग्रेस ने 177 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की. इस कार्यकारिणी की घोषणा 10 महीने बाद की गई. इस कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कई नेता नाराज हो गए थे. अजय सिंह जैसे नेताओं ने खुले तौर पर विरोध जताया था. इसमें नकुलनाथ को भी जगह नहीं मिली थी.
कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कल यानी 29 अक्टूबर को कांग्रेस ने 158 पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की. इसमें रूठों को भी मनाया गया. अजय सिंह और छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में जगह दी गई.