Vistaar NEWS

MP News: कचरे पर ‘अग्निकांड’ से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष हुआ हमलावर तो CM मोहन यादव ने नई पीढ़ी के लिए कही बड़ी बात, धारा 163 लागू

mp_news

पीथमपुर अग्निकांड पर सियासत

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में यूनियन कार्बाईड के कचरे का जमकर विरोध हो रहा है. शुक्रवार सुबह से ही पीथमपुर में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई. विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश भी की. इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. वहीं, स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है.

पीथमपुर ‘अग्निकांड’

भोपाल की यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री से 337 टन कचरा डिस्पोज होने के लिए पीथमपुर पहुंचा है. यह जहरीला कचरा उस फैक्ट्री का है, जिससे लीक हुई जहरीली गैस के कारण दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे भयानक औद्योगिक त्रासदी Bhopal Gas Tragedy हुई थी. इस कचरे को भोपाल से 250 KM दूर धार जिले के पीथमपुर लाया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतरे.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1875099383076999234

विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. दोनों की आग में झुलस गए. तुरंत दोनों युवकों की आग को बुझाकर अस्पताल भेजा गया.

CM मोहन यादव ने कही बड़ी बात

इस विरोध को लेकर CM मोहन यादव ने कहा- ‘जिनके कार्यकाल में गैस त्रासदी हुई वही गलतफहमी फैलाने से आज भी बाज नहीं आ रहे हैं. अज्ञानता के आधार पर गलत बात फैलाई जा रही है. वोट की राजनीति के लिए कोई झूठी बात फैलाए तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं इसकी निंदा करूंगा और इससे उन्हें बचाना चाहिए. नई पीढ़ी के बच्चे गलतफहमी पाल लेंगे तो यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा. सरकार कभी नहीं चाहेगी कि किसी भी इंसान को नुकसान हो. कचरा निष्पादन के लिए पीथमपुर का चयन सुप्रीम कोर्ट ने किया है. गलतफहमी फैलाने वालों से बचने की जरूरत है. सरकार गंभीरता से वैज्ञानिकों के निर्देशन में कचरा निष्पादन करेगी. किसी की जान को खतरे वाला स्टेप नहीं हो सकता है. कचरे का निष्पादन अभी नहीं हुआ है, केवल डंप किया गया है.उम्मीद करता हूं मेरी बात सब समझेंगे.’

धारा 163 लागू

पीथमपुर में बढ़ते बवाल को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी गई है. पहले इसे धारा 144 कहा जाता था. धारा 163 के तहत अब पीथमपुर में लोग सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. साथ ही विरोध प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी. अगर कोई ऐसे में प्रदर्शन करता है तो प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.

चढ़ा सियासी पारा

इस अग्निकांड को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘लोगों की जान बचाने के लिए लोग जलकर जान देने की हद भी पार कर रहे हैं! यदि अभी भी नहीं देख रही है, तो यह सरकार अंधी है!’

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- ‘यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध कर रहे दो युवकों ने आज आत्मदाह का प्रयास किया और वे बुरी तरह झुलस गए. मैं दोनों युवकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्र से मेरा आग्रह है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है. इसलिए सभी पक्षों को विश्वास में लेकर ही इस पर आगे कोई कदम बढ़ाया जाए. इंदौर और पीथमपुर में सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक तथा कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इसलिए जनभावनाओं और जन स्वास्थ्य को निगाह में रखते हुए ही कोई कदम उठाना बेहतर होगा.’

ये भी पढ़ें- MP News: पीथमपुर में कचरे पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश

इस मामले पर गैस राहत त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं जबकि हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है.

Exit mobile version