Vistaar NEWS

MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में फिर बदलाव, अब 19 सितंबर को होगा डीएवीवी का दीक्षांत समारोह

President Draupadi Murmu will attend the convocation ceremony of the diamond jubilee year of DAVV.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डीएवीवी के हीरक जयंती वर्ष के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अब डीएवीवी के हीरक जयंती वर्ष के दीक्षांत समारोह में 19 सितंबर को पूर्व निर्धारित तिथि पर ही शामिल होंगी. यह दीक्षांत समारोह 19 सितंबर को दोपहर 3 बजे से डीएवीवी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले, राष्ट्रपति कार्यालय से समारोह को 18 सितंबर को आयोजित करने के निर्देश आए थे, लेकिन अब इसे वापस 19 सितंबर को ही आयोजित किया जाएगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी दौरे को लेकर इंदौर और उज्जैन में व्यापक तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरे के दौरान, राष्ट्रपति इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) और इंदौर जिला प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं.

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण की बैठक, मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को दिए निर्देश- बांध और पुलियों की लगातार करें मॉनीटरिंग

इंदौर में होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल होंगे. ये सभी गणमान्य व्यक्ति उज्जैन में भी उपस्थित रहेंगे.

राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने श्री महाकाल महालोक से महाकाल मंदिर तक जाने वाले प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया है. ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति ई-कार्ट के माध्यम से मंदिर के द्वार क्रमांक 10 की रैंप से होते हुए शिखर दर्शन वाली छत के नीचे बनाए गए ग्रीन रूम तक पहुंच सकती हैं. फिलहाल, उनके दौरे का मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है.

Exit mobile version