Vistaar NEWS

MP News: 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण; 19 सीटर प्लेन भरेगा उड़ान, 46 साल बाद एमपी को मिलेगा नया हवाई अड्डा

PM Modi will inaugurate Rewa Airport

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

MP News: रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश का 46 सालों इंतजार खत्म होगा. रीवा एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. ये दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि 46 साल बाद प्रदेश को नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. रीवा में लोकार्पण समारोह की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा. हवाई सेवा की सुविधा से विंध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा.

500 करोड़ रुपये की लागत से बना है एयरपोर्ट

रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था. इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है. निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है. इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अबू धाबी पहुंचे महाआर्यमन सिंधिया, हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना की; IPF के यूथ चैप्टर का करेंगे उद्घाटन

वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है. रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है. साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है. एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है. एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद पहले 19 सीटर बाद में 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हो जायेगा. हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे.

72 सीटर विमान भी भरेंगे उड़ान

पूरे विंध्य के विभिन्न जिलों के निवासी नौकरी, चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा व्यावसायिक कार्यों से देश के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि 5 नवंबर से 19 सीटर शेड्यूल फ्लाइट शुरू होगी जो रीवा – भोपाल, रीवा – खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद 72 सीटर प्लेन उड़ान भरेगा जो रीवा से इंदौर, रीवा से हैदराबाद और रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के औधोगिक क्रांति पर्यटन क्रांति तेजी से बढ़ेगा और गरीबी व बेरोजगारी को मिटाने द्वार खुलेगा. उन्होंने कहा कि 13 वर्षों के प्रयास का फल है. रीवा एयरपोर्ट जो लोग कभी रीवा में एयरपोर्ट शुरू करने के नाम पर हंसते थे. आज वो ही कहते हैं कुछ सालों बाद इंदौर से ज्यादा व्यस्त रीवा एयरपोर्ट होगा.

विंध्य में बहुत संभावना- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 5 नवंबर से रीवा से भोपाल और खजुराहो के लिए नियमित उड़ाने शुरू हो जाएंगे. उसके बाद अगले महीने से 72 सीटर प्लेन भी रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा साथ ही बड़ी एयरलाइंस कंपनी भी अब रीवा के जो पोटेंशियल है उसको समझ कर यहां इन्वेस्टमेंट करने वाली है जिससे विंध्य और पूरे संभाग का विकास होगा.

Exit mobile version