MP News: मध्य प्रदेश के गुना में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया. एयर स्ट्रिप पर टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यहां एयर स्ट्रिप में एयरक्राफ्ट क्रैश (Guna Aircraft Crash) होने से दो पायलट घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह रविवार 11 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ा था. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का टू-सीटर प्लेन-152 लेकर दो पायलट टेस्टिंग के लिए उड़े थे. करीब 40 मिनट तक उड़ने के बाद उनका विमान परिसर में क्रैश हो गया.
हादसा इंजन फेल होने की आंशका
आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ. दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का है. जिसको टेस्टिंग के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी लाया गया था. जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह शनिवार को एयरक्राफ्ट लेकर आए आए थे. कैंट टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया, दोनों पायलट अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है. कैप्टन वी. चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हैं. मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं.
गुना में पहला हादसा नहीं है. ठीक 5 माह पहले यानी मार्च में भी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हो गया था. इसमें इंजन में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान गुना हवाई पट्टी में विमान फिसल गया और हादसा हो गया. सागर के CHIMES फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का यह प्लेन झाड़ियों जा कर गिरा था. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई थी