Vistaar NEWS

MP News: रीवा में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा, पुलिस ने की छापा मार कार्रवाई

Police raided Royal Hum Hum Spa Centre.

रायल हम हम स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी.

MP News: रीवा में एक सप्ताह के भीतर फिर एक स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. यहां भी चार की संख्या में मिली युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिलीं. पहले अमहिया थाना क्षेत्र तानसेन कांपलेक्स में कार्रवाई की गई थी, बुधवार को अमहिया थाना क्षेत्र के टंडन बिल्डिंग के तीसरे माले में कार्रवाई की गई. इन दो कार्रवाइयों से प्रतीत होता है कि शहर में चल रहे स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों के संचालन की संभावना है. यदि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी स्पा सेंटरों की निगरानी बढ़ा दी जाए तो बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.

बुधवार रात्रि शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोट्स टॉवर के सामने स्थित टंडन बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर में संचालित रायल हम हम स्पा सेंटर में पुलिस ने बुधवार की शाम को दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की मौके से चार लड़कियां व एक लड़का संदिग्ध हालत में मिले हैं, इसके साथ ही पुलिस के हाथ आपत्तिजनक सामग्री भी लगी है. पूरी कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक ऋतु उपाध्याय के नेतृत्व में की गई जिनके साथ अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के अंतिम दर्शन के लिए उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब, शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार से जुड़ी अवैध गतिविधिर्या संचालित हो रही हैं, इसके बाद सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर एक पुलिस कर्मी को स्पा सेंटर भेजा गया. जिसके बाद पीछे से सीएसपी सहित अमहिया पुलिस के अन्य जवान भी पहुंच गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेज और अवैध रूप से चल रही गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है.

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चार लड़कियां व एक लड़के को पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़ा है, जिनके संबंध में पुलिस जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल संचालक सहित संदिग्ध अवस्था में मिले युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है. कार्रवाई के संबंध में सीएसपी रितु उपाध्याय व थाना प्रभारी अमहिया विजय सिंह से बात की गई उनके द्वारा कार्रवाई चलने की बात कह कर टाल दिया गया.

सूत्रों की माने तो पुलिस को चार लड़कियां संदिग्ध अवस्था में मिली तो चार युवक भी होने चाहिए लेकिन एक ही युवक मिला, तीन और कहां गए. यदि एक ही युवक होता तो एक ही युवती संदिग्ध अवस्था में होती अन्य नहीं. लेकिन ऐसा नहीं था. चारों युवतियां संदिग्ध अवस्था में थी. सच्चाई क्या है तो पुलिस ही जानेगी. चर्चाओं पर ऐतवार कितना.

Exit mobile version