Vistaar NEWS

MP News: भोपाल स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल पर छापा, खुले पड़े थे कचौड़ी-समोसे, अधिकारियों ने ठोका इतने हजार का जुर्माना

Officials raid food stall at Bhopal railway station

भोपाल रेलवे स्टेशन पर फूड स्टाल पर अधिकारियों छापा मारा

MP News: भोपाल स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित खानपान इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक कैटरिंग स्टॉल पर अनियमितताएँ पाई गईं जिसमे स्टॉल पर जनता खाना उपलब्ध नहीं पाया गया.

खुले में बेचे जा रहे थे समोसा-कचोरी

चाय के कप निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में पाए गए, स्टैंडर्ड चाय निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचीं जा रही थी. यात्रियों के लिए शिकायत एवं सुझाव दर्ज कराने के लिए 139 नंबर दर्शनीय और निर्धारित स्थान पर प्रदर्शित नहीं था. पेटीज और समोसा-कचोरी को खुली अवस्था में बेचते हुए पाया गया. इसलिए उपरोक्त अनियमितताओं के चलते संबंधित स्टाल पर रु 5000 का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया. साथ ही उपरोक्त कमियों को दूर करने के लिए लाइसेंसी के प्रतिनिधि कर्मचारियों को निर्देश दिए गए एवं समय समय पर खानपान स्टॉल जांच हेतु रेल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

स्टेशन प्रबंधक का कहना – यात्री कचरा निर्धारित स्थान पर रखी डस्टबिन में ही डालें

इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक आर.के. मिश्रा, उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी, मंडल वाणिज्य निरीक्षक भोपाल विनोद वर्मा और खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा उपस्थित रहे. यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें एवं कचरा निर्धारित स्थान पर रखी डस्टबिन में ही डालें. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है.

Exit mobile version