Vistaar NEWS

MP News: कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं के परिणाम घोषित, यहां चेक करें Reslut

The results of board pattern re-examinations of class 5th and 8th are out.

कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम आ गया है.

MP News: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की और से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को राज्य शिक्षा केन्द्र के परीक्षा पोर्टल पर घोषित कर दिए गए हैं. राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण इन परिणामों को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर अपना रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं. इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख को भी अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इन परीक्षाओं का संचालन गत 3 से 8 जून के दौरान किया था. जिनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इन विद्यार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाए गए थे, जहां से 28 हज़ार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ठि पोर्टल पर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: बीरबल की खिचड़ी बनी इंदौर जिला कोर्ट की नई बिल्डिंग, लेटलतीफी की वजह से बढ़ गई कई करोड़ रुपए लागत

5वीं के 81.71 प्रतिशत विद्यार्थी तो कक्षा 8वीं के 76.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार पुन: परीक्षा में कक्षा 5वीं के 81.71 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 8वीं के 76.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. गत अप्रैल में घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद कक्षा 5वीं के कुल 1 लाख 81 हज़ार 996 विद्यार्थियों तथा कक्षा 8वीं के कुल 2 लाख 36 हज़ार 475 अनुतीर्ण एवं अनुपस्थित विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा की पात्रता प्राप्त हुई थी. राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने एक पारदर्शी, लीक प्रूफ और सफल परीक्षा व्यवथा के लिए विभाग के शिक्षकों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है.

Exit mobile version