Vistaar NEWS

MP News: 18 जुलाई से शुरू होगा राजस्व महा-अभियान 2.0, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव

MP News: राजस्व महा-अभियान 2.0 को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीएम निवास निवास समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक की. 18 जुलाई से प्रदेश में राजस्व महा-अभियान 2.0 शुरू हो रहा है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इससे पहले राजस्व महा-अभियान 1.0 में 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया था.

जल्द होगा प्रकरणों का निराकरण

बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह अभियान कई मायनों में अहम है. इससे प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा. अब राजस्व महा-अभियान 2.0 के जरिए राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण में 18 जुलाई, 2024 से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: “उद्धव के साथ हुआ विश्वासघात, ठाकरे ही बनेंगे मुख्यमंत्री…”, बीजेपी के विरोधी खेमों के पक्ष में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान

कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

इसमें राजस्व विभाग के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अभिलेख दुरुस्ती जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा. इससे पहले जनवरी में चले अभियान में लगभग डेढ़ लाख राजस्व प्रकरणों का समाधान हो चुका है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर पर शुरू किए गये महाअभियान से लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है. इस बार अभियान में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सराहा जायेगा और कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Exit mobile version