MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का 98 साल की उम्र में सुल्तानपुर आवास में निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
CM मोहन यादव के ससुर का निधन
मध्य प्रदेश के CM डॉ मोहन यादव के ससुर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्रह्मादीन यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में आखिरी सांस ली. सुल्तानपुर से उनका पार्थिव शरीर रीवा लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
ब्रह्मादीन यादव अपने सबसे छोटे बेटे विवेकानंद यादव के साथ सुल्तानपुर स्थित आवास में रहते थे. उन्हें लंबे समय से पेट संबंधित बीमारी थी इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ब्रह्मादीन यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं उनके तीन बेटे हैं और एक बेटी है. बेटे रामानंद यादव, सदानंद यादव, और विवेकानंद यादव और इकलौती बेटी सीमा यादव जिसका विवाह 1994 में वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ उज्जैन में हुई थी.
ये भी पढ़ें- Raipur: इजरायल दौरे पर महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कराएंगी रूबरू
CM मोहन यादव ने ली थी स्वास्थ्य की जानकारी
ब्रह्मादीन यादव रीवा के मॉडल स्कूल में शिक्षक थे जो 1987 में प्रिंसिपल पद से रिटायर हो गए थे इसके बाद वह अपने छोटे बेटे विवेकानंद यादव के साथ रहने सुल्तानपुर चले गए थे. ब्रह्मादीन यादव शुरुआत से ही संघ से जुड़े रहे विद्यार्थी जीवन में कई आंदोलन में शामिल हुए थे. लंबे समय से बीमार होने के बाद उनकी इकलौती बेटी सीमा यादव उनसे मिलने के लिए कुछ दिन पहले ही सुल्तानपुर गई हुई थी. कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रीवा स्थित आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने अपने ससुर के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. वहीं आज उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया जाएगा.
