Vistaar NEWS

हिंदू लड़की के साथ शादी करने कोर्ट पहुंचा युवक, वकीलों ने कर दी जमकर पिटाई

rewa_viral_news

कोर्ट में पिटाई

MP News (विवेक तिवारी) : मध्य प्रदेश के रीवा जिला (Rewa News) स्थित न्याायलय में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रोजाना की तरह लोग अपने-अपने काम से रीवा कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान एक प्रेमी जोड़ा भी रजिस्टर्ड मैरिज करने के लिए न्यायालय पहुंचा. अचानक वकीलों ने जोड़े पर हमला कर दिया और युवक को बुरी तरह पीट दिया. नौबत यह आ गई कि पुलिस को पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा.

लव जिहाद से जुड़ा है मामला

पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. रीवा जिला का ही रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा रजिस्टर्ड मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचा था. युवती अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहन कर कोर्ट पहुंची थी. जब अधिवक्ता चेंबर में शादी से संबंधित प्रकिया को समझाया जा रहा था, तब वहां मौजूद वकीलों ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी.

मुस्लिम युवक के साथ बुर्का पहनकप पहुंची ब्राह्मण युवती

पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को मुस्लिम बताया, जबकि युवती ब्राह्मण निकली. जैसे ही युवती के हिंदू होने का पता चला तो वहां मौजूद सभी वकीलों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आई युवती और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी हुई सीट, Air India पर भड़कते हुए कही ये बात

पुलिस ने कराया मामला शांत

लव जिहाद का मामला जानकार पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक और युवती को वकीलों की भीड़ से बचा कर थाने लाया गया. युवती को पुलिस जीप से तो युवक को थाना प्रभारी स्कूटी में बैठाकर कोर्ट से लाए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में सामाजिक संगठन के लोगों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

हिंदू संगठन के लोगों को आरोप है कि युवती 6 मही की प्रेग्नेट है और करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढ़ें- इलाज के लिए मिली जमानत, इंदौर में हजारों लोगों को प्रवचन दे रहा आसाराम, VIDEO वायरल

Exit mobile version