Rewa News: जिले में लगातार घट रही अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. बीते शनिवार देर रात कुछ दंबगों के द्वारा लाईन मैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया. यहां बेखौफ दंबगों ने मपीईबी के कर्मचारी का हाथ तोड़ दिया. वहीं इस पूरे मामले कील शिकायत अब थाने में दर्ज कराई गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला पिछले शनिवार की रात का है. यहां सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत रानीतलाब के पास एमपीईबी के कर्मचारी मनभरण कुशवाहा कृष्ण केशव वर्मा और व रामजी दाहिया बिजली सुधार करने गए थे. जहां पर दंबगों के साथ कहा सुनी होने पर मारपीट की घटना घट गई. पीड़ितो के मुताबिक 15 जून की रात करीब डेढ़ बजे वह विद्युत सुधार करने पहुंचे थे. जहां कुछ युवक विद्युत लाईन बंद होने को लेकर विवाद करने लगें और आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया. डंडे से बचाव करने के दौरान डंडा हाथ मे लगा और हाथ में फैक्चर हो गया.
यह भी पढ़ें- MP News: शराब माफिया का विरोध करना पड़ा भारी, माफियाओं ने की आदिवासी युवक की जमकर पिटाई, Video वायरल
इलाज के लिए अस्पताल लाया गया
इस पूरी घटना के बाद पीड़ितो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद थाने पहुंच शिकायत दर्ज़ कराई गई. जहां से कोई कार्रवाई न होता देख अधिकारियों ने एसपी ऑफिस व कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने लगाई थी अधिकारियों की क्लास
बता दें कि, जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए बीते दिन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई थी. कलेक्ट्रेट में अयोजित बैठक में उन्होनें साफ तौर पर नशा और अपराधो में लगाम लगाने के सख्त निर्देष दिए थे. उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं.