Vistaar NEWS

MP News: ‘जैसे भगवान राम के भाई भरत ने किया था कर्तव्यों का पालन, उसी प्रकार…’ रीवा के बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल

Janardan Mishra image

सांसद जनार्दन मिश्रा (फाइल फोटो)

MP News: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP leader Janardan Mishra) का वायरल वीडियो एक बार सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर रहा है. देश में जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद के वायरल हुए इस बयान को लोग केवल चुनावी स्टंट मान रहे हैं. दरअसल 09 मार्च शनिवार को रीवा के मेडीकल कॉलेज में स्वास्थ शिविर का अयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के उप उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद थे. उसी दौरान सासंद ने संबोधित करते हुए कहा कि रीवा की जनता ने मेरे सिर पर सांसद की पगड़ी पहनाई. मैंने उसका मान ठीक उसी प्रकार रखा जिस तरह भगवान राम के अनुज भरत ने राम की खड़ाऊ को सिंहासन में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया था.

तीसरी बार बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को मिली टिकट

2019 में जनार्दन मिश्रा को बीजेपी ने टिकट देकर रीवा संसदीय सीट से चुनावी मैदान पर उतारा और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत दर्ज की. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जनार्दन मिश्रा पर अपना भरोसा जताया और तीसरी बार उन्हें रीवा संसदीय सीट से टिकट दिया है.

सुर्खियों में बने रहते हैं सांसद जनार्दन मिश्रा

सासंद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, फिर चाहे वह स्कूल में पहुंचकर खुद ही अपने हाथो से टॉयलेट की सफाई करने का मामला हो या फिर रक्षा बंधन के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर महिलाओं से राखी बंधवाकर उनके पैर छूने का मामला. अब एक बार फिर उनके द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खिया बटोर रहा है.

ये भी पढ़े: खजुराहो को लोकसभा चुनाव से पहले मिली वंदे भारत की सौगात, दिल्ली तक होगा सफर आरामदायक

फिर वायरल हुआ सासंद जनार्दन मिश्रा का बयान

ताजा मामला रीवा के मेडीकल कॉलेज में आयोजित स्वास्थ शिविर के अयोजन के दौरान का है. यहां पर बृहद स्वास्थ शिविर का अयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित सासंद जनार्दन मिश्रा समेत अन्य नेता और आम जनता मौजूद थी.

सासंद की पगड़ी जनता के चरणो में कर निभाया अपना कर्तव्य: जनार्दन मिश्रा

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा की अभी हाल में कैंसर शिविर का अयोजन किया गया था. उप मुख्यमंत्री ने कैंसर का शिविर का आयोजन कर लोगो का चेकअप कराया, जिससे कम से कम 80 लोग मरने से बच गए. बाकीं लोगों के जो कर्म में लिखा होगा वह होगा और आज स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है. इनमे से तो दसों हजार लोग मरने से बच जाएंगे.

सासंद ने कहा कि 2014 में आप लोगों ने मेरे सिर पर सांसद की पगड़ी बाधकर रखी है. उसी प्रकार जिस तरह से भगवान राम के अनुज भरत ने खड़ाऊ को सिंहासन में रखकर अपना कर्तव्य निभाया था. उसी तरह से मैने भी सांसद के सिर पर रखी पगड़ी को रीवा के मतदाताओं के चरणों में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया है. मै दावे के साथ कहता हूं कि मैंने रीवा के मतदाताओं के वोटो को शर्मिंदा नहीं होने दिया. बिना आराम किए मैंने एक दिन में 10 से 15 गांवों का भ्रमण किया है.जब तक सांसे चलेंगी तब तक रीवा को कलंकित नहीं होने देंगे”

Exit mobile version