Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में बेखौफ बदमाश; बारात में बदमाशों ने 1.50 लाख की लूट को दिया अंजाम, वारदात कैमरे में हुई कैद

Gwalior: Rs 1.50 lakh looted during wedding procession

ग्वालियर: बारात के दौरान 1.50 लाख रुपये की लूट

MP News: ग्वालियर में लुटेरे इतने बेखौफ है कि उन्होंने बारात में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार लुटेरों ने दूल्हे के रिश्तेदार के हाथों से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. लूट की घटना शादी में वीडियोग्राफी कर रहे शख्स के कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

शिवपुरी जिले के बैराड़ से सुदेश सिंह सिकरवार की बारात ग्वालियर के वृंदावन गार्डन (पुरानी छावनी) में पहुंची थी. मंगलवार यानी 3 दिसंबर की रात को दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला. लगभग रात 9.45 बजे बारात पेट्रोल पंप के पास से मैरिज गार्डन के लिए रवाना हुई. बाराती नाचते हुए चल रहे थे. दूल्हे सुदेश की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया भी बारात के जुलूस में चल रहे थे. रायसिंह के पास डेढ़ लाख रुपए की नकदी से भरा एक बैग था. उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे.

ये भी पढ़ें: लीला साहू के वायरल वीडियो पर बोले सांसद राजेश मिश्रा- DPR बनना शुरू हो गई है, जल्द सड़क बनेगी

रायसिंह बैग को कंधे पर टांगकर बारात के साथ चल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां से गुजरे. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर रायसिंह के कंधे से बैग छीन लिया और भाग निकले. वारदात के बाद बारात में हंगामा खड़ा हो गया. बारात से कुछ लोग पुरानी छावनी थाना पहुंचे और शिकायत की. दूल्हे के पिता निरंजन सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि घटना बारात में डांस का वीडियो बना रहे एक मेहमान के मोबाइल में कैद हो गई.

वीडियो में बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भागते हुए दिख रहे हैं. हालांकि फुटेज धुंधली हैं. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने टोपी लगाई थी.

Exit mobile version