Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में एसपी ऑफिस के पास PHE ठेकेदार से 5 लाख रुपये की लूट, पुलिस बोली- आरोपियों की तलाश जारी

Rs 5 lakh looted from a PHE contractor near SP office in Gwalior

ग्वालियर में एसपी ऑफिस के पास लूट

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं. एसपी ऑफिस से महज कुछ दूरी पर स्थित SBI बैंक से रुपये लेकर निकले PHE ठेकेदार से बाइक सवार दो लुटेरों ने 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिस वक्त लूट की वारदात हुई उस वक्त प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बैंक के पास स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में बैठक ले रहे थे.

ये भी पढ़ें: कुत्तों की नसबंदी को लेकर ग्वालियर में हंगामा; एनिमल लवर्स ने कमिश्नर की कार के सामने रखा कुत्ते का शव

ग्वालियर शहर में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश एक के बाद एक वारदातें कर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं. आज फिर सोमवार को बदमाशों ने PHE ठेकेदार से 5 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े लूट वारदात ठेकेदार विनय आनंद के साथ उस वक्त हुई जब विनय आनंद SP ऑफिस के पीछे सिटी सेंटर स्थित SBI बैंक से रुपये लेकर निकले थे. तभी पल्सर सवार दो लुटेरे उनके पास आकर रुके और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. विनय के साथ-साथ भागते लुटेरों को यूनिवर्सिटी चौराहे पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने भी रोकने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे.

गौरतलब है कि लूट की वारदात उस वक्त हुई जब SBI बैंक के पास स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बैठक ले रहे थे. जबकि NSUI का यूनिवर्सिटी चौराहे पर प्रदर्शन चल रहा था. जहां काफी संख्या में पुलिस मौजूद थी. उसके बाद भी लूट की वारदात कर बदमाश पुलिस की आंखों के सामने फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: EAG की बैठक में 23 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए, कैलाश विजयवर्गीय बोले- भारत सभी देशों को अपना परिवार मानता है

दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस का कहना है घटनास्थल और आसपास के लगे CCTV फुटेज से लूटेरों का सुराग पाने की कोशिश की जा रही है. बदमाशों ने रैकी करने के बाद इस लूट को अंजाम दिया है. सिटी सेंटर इलाके में SBI बैंक के बाहर पूर्व में भी एक लूट की वारदात जबकि इसी इलाके में लगभग आधा दर्जन लूट की वारदातें पूर्व में हो चुकी हैं.

Exit mobile version