Vistaar NEWS

MP News: कुत्तों की नसबंदी को लेकर ग्वालियर में हंगामा; एनिमल लवर्स ने कमिश्नर की कार के सामने रखा कुत्ते का शव

Ruckus over sterilization of dogs in Gwalior, animal lovers placed the dead body of a dog in front of the commissioner's car

ग्वालियर में नगर निगम कमिश्नर की गाड़ी के सामने कुत्ते का शव रखा गया

MP News: ग्वालियर में आज आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर हंगामा देखने को मिला. एनिमल लवर्स नगर निगम दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव की गाड़ी के सामने कुत्ते के शव को रखकर प्रदर्शन किया. एनिमल लवर्स का आरोप है कि नसबंदी के दौरान लगातार लापरवाही बरती जा रही है. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि नगर निगम ने नसबंदी के लिए एक करोड़ का टेंडर किया है. इसमें अनफिट डॉक्टर्स कुत्तों की नसबंदी कर रहे हैं. जिसके कारण कुत्तों की मौत हो रही है.

कुत्तों की मौत नसबंदी के बाद हो रही है- एनिमल लवर्स

एनिमल लवर्स छाया तोमर ने आरोप लगाया है कि नगर निगम कुत्तों की नसबंदी के लिए एक करोड़ रुपये का ठेका दिया है. इसी को लेकर इस डॉगी की नसबंदी की गई थी और नसबंदी के बाद आज उसकी मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम में नसबंदी के दौरान अगर स्वीपर, इंजेक्शन लगा रहा है तो आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी लापरवाही है. इसी कारण कुत्तों की मौत हो रही है.

ये भी पढ़ें: EAG की बैठक में 23 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए, कैलाश विजयवर्गीय बोले- भारत सभी देशों को अपना परिवार मानता है

वहीं नसबंदी अभियान प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद यह पूरी तरह ठीक हो गया था और उसके बाद उसको फीवर आना शुरू हुआ. उसके बाद डॉक्टर्स ने इसका इलाज भी किया था लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान ही इसकी मौत हो गई. मतलब नसबंदी के दौरान 3 से 4 हजार ऑपरेशन हुए हैं उनमें से कोई केस ऐसा होता है जो डॉगी कमजोर होता है या पहले से ही बीमार होता है. वहीं अनुभवी डॉक्टर्स के द्वारा नसबंदी कराई जाती है और सभी डिग्री और डिप्लोमा करे हुए हैं वहीं सीनियर डॉक्टर की देखरेख में यह सारे काम होते हैं.

शहर में हर रोज डॉग बाइट के 300 से ज्यादा मामले

हालात ऐसे हैं कि रोज ग्वालियर जिले में 300 से अधिक आवारा कुत्तों के द्वारा काटने के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं आम नागरिकों का कहना है कि हर गली-मोहल्ले में कुत्तों का आतंक है यही वजह है कि घर से निकलने में भी लोगों को डर लग रहा है. इसके साथ ही यह आवारा कुत्ते सबसे ज्यादा बच्चों को टारगेट कर रहे हैं. इसलिए बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

Exit mobile version