MP News: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. वोटिंग में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. जहां एक ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर के आदिवासी भाई-बहनों के साथ दिवाली मनाई. वहीं सीएम ने बड़े स्तर पर श्योपुर के गोरस(कराहल) में गोवर्धन पूजा पर्व का आयोजन किया और अपने प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए वोट मांगे.
कांग्रेस के नेता झोंकेंगे ताकत
उपचुनाव के लिए लिए कांग्रेस के नेता प्रचार के लिए तैयार हैं. कांग्रेस ने पहले ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. अगले एक हफ्ते में कांग्रेस दोनों सीट पर प्रचार के लिए सीनियर नेताओं को उतारेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और सीनियर नेता सचिन पायलट भी प्रचार करेंगे. 9 और 10 नवंबर को सचिन पायलट बुधनी और विजयपुर में प्रचार करेंगे.
सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता भी प्रचार के लिए जमीन पर जाएंगे. 6 से 8 नवंबर तक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधनी और विजयपुर में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही 5 और 6 नवंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह प्रचार करेंगे.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज से उपचुनाव के प्रचार में जुटेंगे. अरुण यादव,कमलेश्वर पटेल और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा प्रचार करेंगे.
बुधनी और विजयपुर कौन है मैदान में
कांग्रेस ने बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी. वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.