MP News: भोपाल (Bhopal) में परिवहन विभाग (Transport Department) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे मामले में नए खुलासे हुए हैं. इनकम टैक्स (Income Tax Team) की टीम ने शुक्रवार यानी 21 दिसंबर को दोस्त चेतन शर्मा को हिरासत में ले लिया है. चेतन से इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ की. गौर ने कई बातों का खुलासा करते हुए कहा कि मेंडोरा में जो कार मिली थी वह सौरभ की है.
पूछताछ में चेतन ने बताया कि भोपाल के मेंडोरा के जंगल से जो कार मिली थी वो सौरभ शर्मा की है. इस गाड़ी का इस्तेमाल भी वही किया करता था. इसे सौरभ शर्मा ने खरीदा था. इस गाड़ी को मेरे नाम (चेतन गौर) से खरीदा गया था.
ये भी पढ़ें: Shivpuri में झोपड़ी में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले, अलाव जलाते वक्त हुआ हादसा
होशंगाबाद रोड पर ले रखे हैं पेट्रोल पंप
चेतन ने आईटी की टीम को बताया कि मेंडोरा के जंगल में कार कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं है. अक्सर सौरभ मेरे नाम का इस्तेमाल किया करता था. सौरभ के दोस्त चेतन ने कई जानकारियां दी इसमें उसने बताया कि उसने मेरे नाम से भोपाल के होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप ले रखे हैं.
जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी ले रखी है
राजधानी भोपाल के शाहपुरा में एक स्कूल का निर्माण करवाया जा रहा है. सौरभ शर्मा ये स्कूल बनवा रहा है. चेतन ने बताया कि सौरभ ने जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी ले रखी है. निर्माणाधीन स्कूल की इमारत जयपुरिया स्कूल की है. इस स्कूल की चेयरमेन और डायरेक्टर सौरभ की मां और पत्नी हैं.
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार यानी 19 दिसंबर की रात करीब 1.30 बजे इनकम टैक्स की टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान एक लावारिस कार मिली. इस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किए गए.
सौरभ के ठिकानों से मिला था चांदी का जखीरा
कुछ दिनों पहले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 234 किलो चांदी बरामद की गई थी. घर से 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडीज पर्स, 2 अलमारी से कैश और हीरे की अंगूठी मिली थी.