Government Schools Opened in mp: प्रदेश में शासकीय स्कूल खुल गए है. 18 जून से 20 जून तक स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाए जाने की शुरुआत हो गई है. कई जगह से स्कूलों में बच्चों के स्वागत की तस्वीरें आई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया. उसके बाद बच्चों को उपहार भी दिए गए.
तीन दिन तक चलेगा प्रवेशोत्सव
बता दें कि प्रवेश प्रवेशोत्सव की शुरुआत आज यानी 18 जून से हुई है. यह कार्यक्रम 20 जून तक चलेगा. प्रदेश भर में प्रवेशोत्सव के कार्यक्रमों में सांसद, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यालय में हुई लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक, CM मोहन यादव समेत पार्टी के शीर्ष नेता रहे मौजूद
बच्चों का शुभागमन हुआ- CM मोहन यादव
मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि आज बच्चों का शुभागमन हुआ. कल वो क्या बनकर निकलेंगे, हम केवल कल्पना कर सकते हैं. मोदी जी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. ट्रेन गुजरने के बाद स्कूल जाया करते थे. सीएम ने भगवान कृष्ण का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उस समय गुरुकुल होते थे, वो 11 साल की उम्र में स्कूल आए. उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की. सीएम ने कहा कि उन्होंने उस समय जो पढ़ा, ऐसा कोई मेधावी विद्यार्थी नहीं हुआ जो इतने कम समय में इतना शिक्षित हुआ हो। उनकी सारी शिक्षा का निचोड़ महाभारत में पवित्र ग्रंथ गीता में मिलता है.
आज भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से राज्यस्तरीय “स्कूल चलें हम अभियान” 2024 का शुभारंभ किया।
प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, हम इनके सपनों में नए रंग भरें, यही हमारा प्रयास है।… pic.twitter.com/mmAHoxocVG
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 18, 2024
उमरिया में प्रभारी प्राचार्य समेत पांच शिक्षक निलंबित
उमरिया जिले आयोजन मे लापरवाही बरतना और अनुपस्थित रहना आधा दर्जन शिक्षकों पर भारी पड़ गया. कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन नें प्रभारी प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों के निलंबन के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है. दरअसल कलेक्टर स्वयं शाला प्रवेश उत्सव में हिस्सा लेने शासकीय माध्यमिक विद्यालय छादा खुर्द पहुँचे थे. जहाँ दो शिक्षक सुनीता झरिया, मनीषा निगम मिले वहीं कुमार मंगलम हायर सेकेंडरी स्कूल नौरोजाबाद मे शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन मे लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद सूर्यवंशी समेत तीन शिक्षक दीपशिखा लाडिया,धनमन राम भगत,अनीता राजपूत को निलंबित करने के निर्देश दिए है.