Vistaar NEWS

MP News: शराब के नशे में धुत टीचर को देख सहमे स्कूल के बच्चे, सोशल मीडिया पर Video Viral

MP News

शराब के नशे में धुत शिक्षक

MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिए रोज नए प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई तरह की योजनाओं का सहारा लिया जा रहा है. फिर भी सरकार की ओर से संचालित इन स्कूलों के सरकारी शिक्षक ही इन प्रयासों को विफल करने में जी-जान से जुटे हुए हैं. जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बकरा की जमुनिया स्कूल में एक शिक्षक की ओर से सरकार के प्रयासों पर पलीता लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था शिक्षक

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बकरा की जमुनिया स्कूल में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत नजर आया. वायरल वीडियो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीचर इस कदर शराब के नशे में धुत था कि सही से अपने पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. शराब पीकर वह शिक्षक जैसे-तैसे स्कूल भी पहुंच गया और स्कूल पहुंचते ही वह गिर पड़ा. शिक्षक को शराब के नशे में धुत देखकर बच्चे सहम गए.

https://x.com/NanheRakesh/status/1754050236836979093?s=20

अभिभावकों की शिकायतों पर नहीं लिया गया संज्ञान

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक का नाम राजेंद्र नेताम बताया जा रहा है. राजेंद्र नेताम जमुनिया स्कूल में ही काफी लंबे समय से पोस्टेड है. बताया जा रहा है कि वह अक्सर स्कूल में शराब पीकर नशे की हालत में ही आता है. गंभीर विषय यह है कि लंबे समय से वह नशे की हालत में स्कूल आता था और बच्चों के अभिभावक ने इस बात की शिकायत भी की, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया.

यह भी पढ़े: MP News: ग्वालियर में मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन, गैंगरेप आरोपी के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

शिक्षक की हरकतों से डरकर कई बच्चों ने छोड़ा स्कूल

राजेंद्र नेताम के लगातार शराब पीकर स्कूल आने से पढ़ाई करने वाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. यहां तक कि कई बच्चों ने राजेंद्र नेताम की इस हरकत से डरकर स्कूल आना भी बंद कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग हरकत में आया. पूरे प्रकरण में जबलपुर कलेक्टर ने कहा है कि शिक्षक राजेंद्र नेतराम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और विभाग मामले की जांच कर रहा है.

Exit mobile version