Vistaar NEWS

मध्य प्रदेश में सताने लगी सर्दी, लुढ़कते तापमान को देख बदले स्कूलों के समय, जानें नई टाइमिंग

mp weather

MP में बढ़ी सर्दी

MP News: मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. रात के साथ-साथ सुबह भी ठंडक महसूस होने लगी है. तापमान में बढ़ती गिरावाट के बीच भोपाल में स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है. राजधानी के कई स्कूलों में समय सुबह 7.30 बजे से बढ़ाकर 8 बजे और उससे ज्यादा कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के पूर्वी हिस्से और भोपाल संभाग के जिलों में पारा और लुढ़केगा.

मध्य प्रदेश में ठंड का सितम

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. रविवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अमरकंटक में 10.5 डिग्री और मंडला में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भोपाल में बदला स्कूलों का समय

राजधानी भोपाल में गिरते तापमान को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब जिले में स्कूल सुबह 7.30 बजे के बजाय 8 बजे लगेंगे.

ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- भगवान राम का अपमान क्यों करते हैं?

प्रदेश में गिरने लगा पारा

रविवार को प्रदेश के कई जिलों में पारे में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 15.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.1 डिग्री, उज्जैन में 14.4 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. शहडोल में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस, बालाघाट, नौगांव, उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, खंडवा और खरगोन में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

प्रदेश में बदला ठंड का पैटर्न

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में ठंड का पैटर्न बदला है. ग्वालियर-चंबल की जगह राजधानी में ज्यादा ठंड दर्ज हुई है. साथ ही उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है, जिसका असर प्रदेश में भी पड़ेगा. इस कारण अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी हिस्से और भोपाल संभाग में रात के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है.

ये भी पढ़ें- बालाघाट में सर्चिंग कर रही सुरक्षाबल की टीम पर नक्सलियों ने की फायरिंग; एक जवान घायल, सीएम बोले- सख्त से सख्त एक्शन लेंगे

Exit mobile version