Vistaar NEWS

MP News: ऐतिहासिक महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व राजघराने के प्रमुख के रूप में करेंगे दर्शन

Union Minister Jyotiraditya Scindia will participate in the royal procession of Mahakal.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे.

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थापित सर्वमाननीय आस्था का केंद्र महाकाल मंदिर की शाही सवारी कल होने जा रही है. कल विधिवत पूजा पाठ के बाद चाँदी की पालकी में महाकाल भगवान जो श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजित हैं. इसके अलावा हाथी पर मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर होलकर स्टेट का मुखारविंद विराजित है. कल सभी को शाही सवारी के माध्यम से नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. 500 से अधिक सालों से भादों माह के दूसरे सोमवार को यह सवारी निकलती है और उस समय से ही सिंधिया राजवंश के मुखिया व परिवार के सदस्य इस शाही सवारी का हिस्सा जरूर होते है.

इसी प्रथा को महाकाल मंदिर के पुजारी व सिंधिया राजवंश परिवार आज भी पूरी आस्था से मानता है. कल सिंधिया राजवंश के प्रतिनिधि के रूप में भगवान महाकाल की सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने जा रहे है. कल उज्जैन पहुँच भगवान महाकाल की विधिवत पूजा केंद्रीय मंत्री करेंगे व इसके बाद शाही सवारी में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सिंधिया राजवंश के युवराज महानआर्यमन सिंधिया भी महाकाल की पूजा व शाही सवारी में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव बोले- विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जातियों के नागरिकों को मिलेगा विकास का पूरा लाभ

सिंधिया राजवंश ने की थी महाकाल शिवलिंग की पुनः स्थापना

सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा। मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुगलों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था. राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया”.

Exit mobile version