Vistaar NEWS

MP News: सिंगरौली में स्कूटी खरीदने से जुड़ा घोटाला आया सामने, 9 स्कूटी के नाम पर दो बार निकाले गए पैसे

MP News, Madhya Pradesh, Rewa, Singraulli, Scooty, crime, fraud , scam,

9 स्कूटी खरीदने के दो बार निकल लिए गए पैसे

MP News: सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक मामला सामने आया जिसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन सरकारी मशीनरी उनके मंसूबे को पूरा नहीं होने दे रही है. हितग्राही मूलक सरकारी योजनाओं को ही निपटाने में तुले हैं. हाल ही में रीवा संभाग के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में एसआरएलएम विभाग का सामने आया है.

ब्लॉक प्रमुख ने स्कूटी खरीदने के नाम पर दो बार करोड़ों का भुगतान किया, लेकिन खरीदा एक बार ही. एजेंसी संचालक व ब्लॉक समन्वयक द्वारा राशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप सामने आया है. चितरंगी निवासी लक्ष्मण साकेत ने कमिश्नर रीवा से की गई शिकायत में बताया कि पर्यावरण विभाग एपको द्वारा जिले में गठित समूह पर्यावरण मित्र को स्कूटी दिया जाना था. शासन से इसके लिए राशि जारी की गई थी.

चितरंगी ब्लॉक में 9 सीएलफ मित्र बनाए गए थे. जिनमें प्रत्येक एक-एक स्कूटी दी जानी थी. प्रत्येक स्कूटी की कीमत 89,990 रुपए देना था. शिकायत पत्र में बताया है कि एसआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक चितरंगी द्वारा दो बार राशि जारी की गई है. बताया गया है कि प्रिंस ऑटोमोबाइल को पहले मां शारदा सीएलएफ के द्वारा प्रिंस ऑटो मोबाइल गनियारी बैढ़न को 11 लाख 39 हजार 990 रुपए भेजी गई. इसके बाद पुनःउसी योजना के तहत अलग-अलग सीएलएफ मित्र के लिए राशि भेजी गई. आरोप लगाया है कि उक्त राशि प्रिंस ऑटोमोबाइल संचालक से मिलकर बंदरबांट कर ली गई. शिकायतकर्ता लक्ष्मण साकेत ने कमिश्नर से मामले की जांच कराकर राशि वसूली की कार्यवाही की मांग की है.

इसके पहले भी आ चुका गड़बड़ी का मामला

चितरंगी ब्लॉक में इसके पूर्व भी लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है. ब्लॉक समन्वयक पर समूहों के नाम से राशि निकालने के आरोप सामने आए थे.

Exit mobile version