Vistaar NEWS

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए मची होड़, BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की

shivraj_singh_chouhan

शिवराज सिंह चौहान

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इंदौर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे कि उनके बीच होड़ मच गई. इतनी ही नहीं कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आना पड़ा.

इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे थे. यहां एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए. कार्यकर्ताओं के बीच उनके स्वागत और माला पहनाने के लिए होड़ मच गई. भीड़ में आगे आने के चक्कर में कुछ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हो गई.

धक्का-मुक्की का वीडियो आया सामने

कार्यकर्ताओं के बीच एयरपोर्ट के बाहर धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में कार्यकर्ता एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं के बीच बिगड़ते माहौल को देख पुलिस को उनके बीच पहुंचना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया और हालात पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- जहरीले कचरे के जलने से पहले जीतू पटवारी ने दी पूरे तंत्र को चुनौती, पीथमपुर में 24 थानों की पुलिस तैनात

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे. ऐसे में उनके स्वागात के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.

‘वन नेशन वन इलेक्शन को जरूरी बताया’

इस कार्यक्रम से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के वन नेशन वन इलेक्शन को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि कई बार चुनाव के वक्त वोट दिलाऊ फैसले लेने पड़ते हैं. इतना ही नहीं बार-बार होने वाले चुनावों के कारण फैसले तो प्रभावित होते ही हैं साथ ही साथ पैसों की भी बर्बादी होती है.

Exit mobile version