MP News: जबलपुर में मौसमी बीमारियां अब कहर बनकर टूट रही हैं. वायरल बुखार के बाद चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया के मरीजो में इजाफा देखा जा रहा है. जबलपुर में डेंगू पीड़ित एक युवक की मौत भी हो चुकी है जबलपुर में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है वहीं चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 51 और मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 5 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: MP में अग्निवीरों को कितना आरक्षण मिलेगा अभी तय नहीं, कारगिल विजय दिवस पर CM मोहन यादव ने की थी घोषणा
डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. दवा का छिड़काव लगातार जारी है और फोग मशीन के जरिए निचले इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते मौसमी बीमारियां लगातार फैल रही है खासकर डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
वहीं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि मौसमी बीमारियों से अगर बचना है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. पानी को उबालकर पीएं और लक्षण आने पर तत्काल जांच कारण और डॉक्टरों की सलाह पर ही दवा लें.