सीहोर: सीहोर जिले के आष्टा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बेटियों के चेहरे पर मुस्कान ही खुशहाल मध्य प्रदेश की पहचान है हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लगातार हर वर्ष हजारों जोड़े अपना नव दांपत्य जीवन शुरू करते हैं जहां बेटियां सम्मान पूर्वक अपने मायके से विदा होकर अपने ससुराल में प्रवेश करती हैं. सर्व धर्म समभाव को लेकर हजारों साल से दुनिया में भारत की विशेष पहचान रही है, हम अपने जीवन में कुटुंब को लेकर चलते हैं, एक परिवार में प्रेम के साथ रहते हैं, इसलिए आज एक स्थान पर इतने सारे जोड़े आये. दरअसल सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीहोर जिले के आष्टा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तभी उन्होंने यह बात कही.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि और बढ़ेगी
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम ने कहा कि अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं है. हम लगातार इस योजना में देने वाली राशि सहित सामान में बढ़ोतरी कर रहे हैं जो की आधुनिक समय के साथ-साथ बढ़ती जाएगी.
927 विवाह बंधन में बंधे नव दंपति जोड़े
आष्टा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में 927 नव दंपति जोड़े विवाह बंधन में बंधे. जिनको सीएम ने आशीर्वाद दिया.
क्या है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक सामूहिक विवाह योजना है जो कि मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाती है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु वित्तीय धनराशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाती है. कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर, सीहोर विधायक सुदेश राय सहित भारतीय जनता पार्टी के कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे.